इंदौर। जिले में पल-पल बदलता मौसम का मिजाज किसानों के लिए परेशानियों का सबब बन गया है. देपालपुर क्षेत्र में एक सप्ताह से कभी धूप निकल आती है, तो अचानक से बारिश का दौर शुरु हो जाता है. ऐसे में किसान अपनी फसले तक नहीं काट पा रहे हैं.
मुसीबत बना पल-पल बदलता मौसम का मिजाज, बारिश के चलते फसल भी नहीं काट पा रहे किसान - indore news
पल-पल बदलते मौसम के मिजाज से किसान परेशान हैं. भारी बारिश के चलते सोयाबीन की फसल पहले ही बर्बाद हो चुकी है, वहीं बची-कुची फसल भी बारिश के चलते नहीं कट पा रही है. जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है.
किसानों का कहना है कि बारिश से वैसे ही सोयाबीन की फसल बर्बाद हो चुकी है. बची-कुची फसल जो पक चुकी है, मौसम की बेरुखी के कारण वह भी नहीं कट पा रही है. हालात ये है कि सुबह से दोपहर तक तो तेज धूप निकलती है, लेकिन दोपहर बाद फिर बारिश शुरु हो जाती है.
किसानो ने फसल काटने के लिए किराए से हारवेस्टर मशीन तो बुलवा ली है पर खेत मे नमी होने के कारण मशीनें खेतों मे ही फंस रही है. खेत ऊंचे हैं आधी फसल तो निकाल ली जाती है लेकिन बारिश हो जाने से आधी फसल बर्बाद हो रही है. कुछ किसान गीले खेतों में ही कटाई करवा रहे हैं. जिसके लिए झाबुआ क्षेत्र से मजदूरों को बुलाना पड़ रहा है, जिनकी मजदूरी 400 से 500 रूपये रोजना है. किसानों का कहना है कि फसल का 95 प्रतिशत से भी ज्यादा हिस्सा खेतों में है. ऐसे अगर जल्द ही मौसम साफ नहीं हुआ तो किसानों की कमर ही टूट जाएगी.