मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुपुर्द-ए-खाक हुए राहत इंदौरी, अब केवल यादों में जिंदा रहेंगे राहत साहब - Relief indiana corona infected

कोरोना से पीड़ित मशहूर शायर राहत इंदौरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया जिसके बाद देर रात ही उनको सुपुर्द ए खाक किया गया, कोरोना के चलते कब्रिस्तान में सिर्फ 20 लोगों को मौजूद रहने की अनुमति दी गई थी.

rahat-indori
सुपुर्द-ए-खाक हुए राहत इंदौरी,

By

Published : Aug 12, 2020, 12:35 AM IST

Updated : Aug 12, 2020, 7:59 AM IST

इंदौर।शायरी की दुनिया में अपना एक अलग मुकाम बनाने वाले राहत इंदौरी हम सब को छोड़कर चले गए. वे कोरोना से संक्रमित होने के चलते अरविदों अस्पताल में भर्ती हुए थे. लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं था कि ये वायरस उन्हें दुनिया से रुखस्त कर देगा. और शाम को उनके निधन की खबर गई, जिसके बाद देर रात उनको सुपुर्द ए खाक किया गया, कोरोना के चलते सिर्फ 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति प्रशासन के द्वारा दी गई थी.

सुपुर्द-ए-खाक हुए राहत इंदौरी

जैसे ही राहत साहब के मौत की खबर सामने आई. एक पल के लिए लोगों को इस बात पर यकीन नहीं हुआ. राहत इंदौरी अपने बेबाक अंदाज और बेहतरीन शायरी के लिए जाने जाते रहे हैं. अब राहत साहब की केवल यादें औऱ शायरी ही हमारे बीच हैं. राहत साहब की पहली किताब धूप थी, इसके एक शेर ने उन्हें राहत से राहत इंदौरी बना किया. वह शेर था हमारे सिर की फटी टोपियों पर तंज ना कर, हमारे ताज अजायब घरों में रखे हैं... वे जब इसे पढ़ते थे तो लोग दीवाने हो जाया करते थे. लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने बचपन से ही बहुत मेहनत की थी.

कहां से शुरू हुआ शायरी का सफर

70 के दशक में स्कूल पास करने के बाद राहत साहब कॉलेज पहुंचे, तब उन्हें शायरी का शौक लगा. वे शायरी तो नहीं करते थे, लेकिन शौक ऐसा था कि उन्होंने नए-पुराने शायरों की एक हजार से ज्यादा शायरी याद कर ली थीं और कॉलेज में कुछ शायरी करते थे. राहत इंदौरी अपनी चर्चित शायरियों में हमेशा जिंदा रहेंगे. जब भी वह शायरी सुनाने के लिए मंच पर होते थे तो सबकी नजरें उन पर टिकी रहती थीं. उनके संवाद अदायगी का अंदाज भी काफी निराला था जो लोगों को बेहद पसंद आया करता था.

Last Updated : Aug 12, 2020, 7:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details