मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जयपुर के चित्रकार ने बनाई डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी की ऑयल पेंटिग, मरीजों के इलाज के दौरान कोरोना से गई थी जान - Dr. Shatrughan Panjwani Oil Painting of Indore

जयपुर के प्रसिद्ध चित्रकार ने इंदौर के डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी को श्रद्धांजिल देते हुए उनकी ऑयल पेंटिग बनाई है. चित्रकार चंद्रप्रकाश गुप्ता ने कोरोना से लड़ने वाले डॉक्टर को शहीद मानकर उनका पोर्टेट बनाया है.

Dr. Shatrughan Panjwani Oil Painting of Indore
डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी ऑयल पेंटिग

By

Published : Apr 12, 2020, 12:36 PM IST

जयपुर/इंदौर।जयपुर के प्रसिद्ध ऑयल पेंटिंग बनाने वाले चित्रकार चंद्रप्रकाश गुप्ता ने इंदौर के डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी की ऑयल पेंटिंग बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. डॉ. शत्रुघ्न पंजवानी की कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करते हुए मौत हो गई थी. चंद्रप्रकाश गुप्ता ने उन्हें सैनिक की तरह शहीद मानकर उनका पोर्ट्रेट बनाया है. जिसे वो लॉकडाउन खुलने के बाद पंजवानी के घरवालों को देंगे.

डॉ. पंजवानी ऑयल पेंटिग बनाकर दी श्रद्धांजलि

कोरोना मरीजों के इलाज के दौरान हुआ था संक्रमण

गुरुवार को ही 62 साल के चिकित्सक डॉ. शत्रुघ्न पंजवानी की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी. कोरोना से लड़ने वाले इस वीर को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए जयपुर के वरिष्ठ चित्रकार चंद्रप्रकाश गुप्ता ने डॉ. पंजवानी का ऑयल पेंट तैयार किया है. चित्रकार चंद्रप्रकाश गुप्ता ने बताया कि वो अब तक शहीदों के ऑयल पेंट बना रहे हैं लेकिन इस कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान देने वाले चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी भी शहीदों की श्रेणी में आते हैं. इसलिए मैं बस अपने दायित्व का निर्वहन कर रहा हूं.

चित्रकार चंद्रप्रकाश गुप्ता ने बनाई डॉ. पंजवानी की पेंटिंग

गौरतलब है कि चंद्रप्रकाश गुप्ता पिछले 20 सालों से अनवरत रूप से राजस्थान के शहीदों के ऑयल पेंट तैयार करके, शहीद के परिवार को भेंट करने उनके गांव और ढाणी तक पहुंचाते हैं. गुप्ता अब तक 270 शहीदों के ऑयल पेंट बनाकर उनके परिवारों को भेंट कर चुके हैं. जिसके बाद इस चित्रकार ने डॉक्टर के सम्मान में उनका चित्र बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details