मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Black Fungus के इंजेक्शन के लिए भटक रहे परिजन, डीन से लगाई गुहार - इंदौर में ब्लैक फंगस केस

इंदौर में ब्लैक फंगस के इलाज को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार काम करने की बात कही जा रही है. हालांकि इंजेक्शन के अभाव के चलते ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीज के परिजन लगाताए परेशान हो रहे हैं. ऐसे में एमजीएम डीन संजय दीक्षित ने बताया कि ब्लैक फंगस से संक्रमित 170 मरीज एमवाय अस्पताल में भर्ती हैं.

family in hospital
परिजन परेशान

By

Published : May 23, 2021, 7:12 PM IST

इंदौर। ब्लैक फंगस के इलाज को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार काम करने की बात कही जा रही है. हालांकि इंजेक्शन के अभाव के चलते ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीज के परिजन लगाताए परेशान हो रहे हैं. ऐसे में एमजीएम डीन संजय दीक्षित ने बताया कि ब्लैक फंगस से संक्रमित 170 मरीज एमवाय अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं 16 मरीज का कैंसर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

जानकारी देते एमजीएम डीन संजय दीक्षित.

सरकार ने दिए थे 500 इंजेक्शन
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज को सरकार ने 500 इंजेक्शन उपलब्ध कराए थे, जो एमवाय अस्पताल और कैंसर अस्पताल में मरीज को लगाए गए हैं. शासन की ओर से जल्द ही और इंजेक्शन भेजने की बात कही जा रही है. इंजेक्शन के आते ही जरूरतमंद मरीज को इंजेक्शन उपलब्ध करा दिए जाएंगे.

इंजेक्शन के लिए परिजन परेशान.

इंजेक्शन के लिए भटक रहे परिजन
संजय दीक्षित ने परिजनों से अपील की है कि लगातार सूचना मिल रही है कि परिजन इंजेक्शन के लिए भटक रहे हैं. लेकिन शासन की ओर से इंजेक्शन उपलब्ध कराने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है. वहीं निजी अस्पतालों को भी दो बार में 300 इंजेक्शन दिए गए हैं, जो वहां भर्ती मरीज को मिले हैं. एमजीएम डीन की माने तो पिछले तीन दिनों से उन्हें इंजेक्शन नहीं मिले हैं.

इंदौर में खुल रहीं दुकानें, कोरोना गाइडलाइन का हो रहा उल्लंघन

संजय दीक्षित ने कहा कि एक ही मरीज को एक दिन में तीन से चार इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं. जितने भी इंजेक्शन आए हैं वह काफी ही कम हैं. ऐसे में लगातार परिजन हंगामा कर रहे हैं. जब तक इंजेक्शन का स्टॉक उनके पास नहीं आएगा तो वह क्या करेंगे. उन्होंने कहा कि इंजेक्शन बांटने को लेकर कमेटी बनाई गई है. कमेटी में जरूरत के हिसाब से मरीजों को इंजेक्शन दिए जाते हैं लेकिन जितने इंजेक्शन आ रहे हैं, उससे दस गुना ज्यादा मरीज आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details