मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore: कोविड मरीज की मौत से आक्रेशित परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़ - Sabotage in abulance

इंदौर के एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज की उपचार के दौरान मौत होने के बाद मृतक के परिजनों ने आक्रोशित होकर अस्पताल में तोड़फोड़ की. पुलिस ने मृतक के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Sabotage in abulance
एबुलेंस में तोड़फोड़

By

Published : May 1, 2021, 5:18 PM IST

इंदौर। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत होने के बाद उनके परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की. हॉस्पिटल संचालक ने तोड़फोड़ करने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इंदौर के एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज की उपचार के दौरान मौत होने के बाद मृतक के परिजनों ने आक्रोशित होकर अस्पताल में तोड़फोड़ की. वहीं अस्पताल के बाहर खड़ी एंबुलेंस में तोड़फोड़ की. जिस दौरान कुछ मरीज के परिजनों द्वारा पत्थर भी चलाए गए थे, जिसमें अस्पताल के कुछ कर्मचारियों को चोटें भी आई हैं हालांकि घटना की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर मृतक के परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

आक्रेशित परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़

हॉस्पिटलों में हो रही इलाज के दौरान लापरवाही

भवर कुआं थाना क्षेत्र के गुर्जर अस्पताल में राजकुमार चाकरे नामक कोविड होने के चलते देर शाम परिजनों की सहमति से ही अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन मरीज की हालत बिगड़ती गई और उसके अल सुबह मौत हो गई. मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर 'पत्थरबाजी' की, जिससे अस्पताल कर्मचारियों को चोट आई. घटना के दौरान अस्पताल के कांच भी टूट गए. वहीं अस्पताल के बाहर खड़ी एंबुलेंस में भी तोड़फोड़ की गई है. सूचना के बाद पुलिस ने तोड़फोड़ करने वाले मृतक के परिजनों के खिलाफ शिकायत आवेदन पर जांच शुरू की है. वहीं इंदौर के विभिन्न हॉस्पिटल में लगातार कोरोना मरीजों के इलाज में लापरवाही बरती जा रही है. जिसके कारण लगातार इस तरह के मौत के घटनाक्रम सामने आ रहे हैं.

एबुलेंस में तोड़फोड़

कमलनाथ ने नहीं दी छिंदवाड़ा को फूटी कौड़ी- मंत्री अरविंद भदौरिया

फिलहाल आने वाले दिनों में यदि प्रशासन ने निजी हॉस्पिटलों के द्वारा जिस तरह से मनमानी कर इलाज किया जा रहा है. उस पर नकेल नहीं कसी तो निश्चित तौर पर इन्दौर में इस तरह के घटनाक्रम आने वाले दिनों में भी सामने आ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details