मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इलाज के दौरान युवक की मौत, अस्पताल में परिजनों ने की तोड़फोड़

इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो जाने पर नाराज परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी.

Family members vandalized in hospital in Indore
अस्पताल में परिजनों ने की तोड़फोड़

By

Published : Feb 10, 2020, 12:20 PM IST

इंदौर। शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र के दशमैश हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मरीज की मौत हो जाने से नाराज परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी. घटना के सूचना मिलते ही भंवरकुआं पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साए परिजनों को शांत कराया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

अस्पताल में परिजनों ने की तोड़फोड़

बताया जा रहा है कि भोलाराम उस्ताद मार्ग पर दशमैश हॉस्पिटल में एक युवक को एक्सीडेंट के बाद इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. जब ये सूचना मृतक के परिजनों को मिली तो मौके पर पहुंचे और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ की.

पुलिस के पहुंचने के बाद भी परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. सूचना मिलने पर क्षेत्र के सीएसपी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को लापरवाही करने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई करने का अश्वासन देकर उन्हें शांत कराया, इससे पहले भी इंदौर के अस्पतालों में ऐसे मामले आ चुके हैं, जहां परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details