इंदौर। कई छात्रों को भारत सरकार द्वारा मिशन गंगा चलाकर यूक्रेन से वतन वापसी कराई जा रही है. इसी के तहत इंदौर पहुंचे कई छात्रों का सांसद शंकर लालवानी और जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों ने देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर स्वागत किया. बच्चों को देखकर परिजनों की आंखे नम हो गईं. उन्होंने अपने बच्चों को गले लगाकर भारत सरकार को धन्यवाद दिया. (student welcomed at indore airport)
ऑपरेशन गंगा से हो रही वतन वापसी
पिछले एक सप्ताह से रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध चल रहा है. इसे लेकर रूस द्वारा यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे के साथ ही कई स्थानों पर भारी गोलाबारी की जा रही है. वहां फंसे भारतीय छात्रों के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा चलाया हुआ है. इसके तहत चार केंद्रीय मंत्रियों का एक दल प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गठित किया गया है, जो कि यूक्रेन के विभिन्न शहरों से भारतीय छात्रों की जानकारी निकाल कर उन्हें अन्य रास्तों से वतन वापसी कराई जा रही है. (indian student evacuated by operation ganga)