मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युद्ध भूमि से लौटे बच्चों से मिलकर परिजन हुए भावुक, सरकार को दिया धन्यवाद

बुधवार को यूक्रेन में फंसे छात्रों का भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा के तहत रेस्क्यू किया. ऐसे में इंदौर के भी कई छात्र आज वापस अपने घर पहुंच गए हैं. सभी छात्रों का सांसद एवं अन्य अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया. वहीं अपने बच्चों को देखकर परिजनों की आंखे नम हो गईं. इस दौरान परिजनों ने भारत सरकार को नम आंखों से धन्यवाद दिया.

Welcome to students returned from Ukraine
यूक्रेन से लौटे छात्रों का स्वागत

By

Published : Mar 2, 2022, 8:32 PM IST

इंदौर। कई छात्रों को भारत सरकार द्वारा मिशन गंगा चलाकर यूक्रेन से वतन वापसी कराई जा रही है. इसी के तहत इंदौर पहुंचे कई छात्रों का सांसद शंकर लालवानी और जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों ने देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर स्वागत किया. बच्चों को देखकर परिजनों की आंखे नम हो गईं. उन्होंने अपने बच्चों को गले लगाकर भारत सरकार को धन्यवाद दिया. (student welcomed at indore airport)

इंदौर बच्चों का हुआ स्वागत

ऑपरेशन गंगा से हो रही वतन वापसी
पिछले एक सप्ताह से रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध चल रहा है. इसे लेकर रूस द्वारा यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे के साथ ही कई स्थानों पर भारी गोलाबारी की जा रही है. वहां फंसे भारतीय छात्रों के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा चलाया हुआ है. इसके तहत चार केंद्रीय मंत्रियों का एक दल प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गठित किया गया है, जो कि यूक्रेन के विभिन्न शहरों से भारतीय छात्रों की जानकारी निकाल कर उन्हें अन्य रास्तों से वतन वापसी कराई जा रही है. (indian student evacuated by operation ganga)

कोई आया वापस, किसी को अभी भी इंतजार; चिकित्सा शिक्षा मंत्री बोले- सरकार जुटी है सबकी वतन वापसी होगी

यूक्रेन से कई छात्र भारत वापस आ चुके हैं. इंदौर में भी बुधवार को छात्रों का एक दल पहुंचा. सांसद शंकर लालवानी ने बच्चों का स्वागत किया और उनका हालचाल जाना. इंदौर पहुंचे छात्रों के चेहरे पर खुशी थी. इंदौर पहुंचे दर्जनों छात्रों के परिजनों ने बच्चों को गले लगाया और नम आंखों से भारत सरकार को धन्यवाद दिया. वहीं छात्रों ने यूक्रेन की स्थितियों के बारे में मीडिया से बात भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details