False Story Of Gangrape: पहले दोस्त के साथ मिलकर किया नाबालिग का रेप, फिर 1 करोड़ का लालच देकर 3 को गैंगरेप में फंसाने को किया मजबूर - दोस्त के साथ मिलकर किया नाबालिग का रेप
Indore Crime News: इंदौर में पहले एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर नाबालिग का रेप किया और फिर बाद में 1 करोड़ रुपये देने के नाम पर नाबालिग से 3 अन्य युवकों को गैंगरेप में फंसाने के लिए मजबूर किया. फिलहाल पुलिस ने मामले में खुलासा कर 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इंदौर।शहर के लसूडिया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक गैंगरेप का फर्जी मामला सामने आया था, इस पूरे ही मामले में पुलिस ने कुछ ही घंटे में फर्जी गैंगरेप का मामले का खुलासा कर एक युवक को हिरासत में ले लिया है, वहीं एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है. फिलहाल मामले में आरोपी से पूछताछ की जारी है, जल्द ही पुलिस मामले में नए खुलासे कर सकती है.
रुपयों का लालच देकर कराया गैंगरेप का केस दर्ज:दरअसल पिछले दिनों इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवती थाने पहुंची और जिसने अपने क्षेत्र के ही रहने वाले तीन युवकों पर आरोप लगाते हुए गैंगरेप की शिकायत दर्ज करवाई. मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ गैंगरैप की धारा में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की, लेकिन इसी दौरान जब पीड़िता से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरे मामले में पुलिस को जानकारी दी कि उसके ही एक परिचित हेमंत चोपड़ा ने एक करोड़ रुपए का लालच देते हुए तीनों आरोपियों को गैंगरेप के मामले में फंसा देने की झूठी शिकायत करने को कहा था.
पहले किया रेप, फिर झूठी शिकायत करने को मनाया:मामले में जब पुलिस ने पीड़िता का मोबाइल फोन को चेक किया तो उसमें हेमंत चोपड़ा का एक हिडन मैसेज मिला, बस उसी के आधार पर पुलिस ने हेमंत चोपड़ा को पकड़ा. हेमंत शुरुआत में तो इस तरह के फर्जीवाडे को मानने से इनकार करने लगा, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि "मैंने और मेरे एक साथी ने नाबालिग के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया था और बाद में उसे(नाबालिग) थाने पर इन तीनों युवकों के खिलाफ गैंगरेप की धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाने की शिकायत करने के लिए मना लिया था."
पैसों की जरूरत के चलते घटित हुई घटना:फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने आरोपी हेमंत चोपड़ा को हिरासत में ले लिया तो वहीं उसके एक साथी की तलाश की जा रही है. मामले पर इंदौर डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया कि "प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आई की नाबालिग को पैसे की काफी जरूरत थी और जब नाबालिग को पैसों की जरूरत के बारे में हेमंत चोपड़ा को पूरे मामले की जानकारी दी तो उसने एक करोड़ रुपए की देने की बात कही, लेकिन उसके लिए तीनों लोगों को गैंगरेप के गंभीर मामले में फंसाने की बात कही. इसी के बाद नाबालिग लड़की, हेमंत चोपड़ा के कहे अनुसार शिकायत लेकर थाने पर पहुंची, हालांकि केस दर्ज होने के कुछ समय बाद ही पुलिस ने जांच कर मामले में खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है."