इंदौर। मिनी मुंबई में नकली ऑइल के कारोबार का खुलासा हुआ है. बता दें कि लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने मोदी ऑटो पार्ट्स, शुभम ट्रेडर्स और जानकी नगर स्थित फैक्ट्री पर छापेमारी की. और वहां से भारी मात्रा में नकली ऑइल जब्त किया है. पुलिस ने तीनों जगह से तीन आरोपियों आशीष मोदी, आशीष मलानी और अभिषेक उर्फ अंशुल गोयल को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच में जुटी है.
नकली ऑइल फैक्ट्री का खुलासा, STF ने तीन आरोपियों को किया अरेस्ट - तीन आरोपी अरेस्ट
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार मिलावटी सामान का व्यापार बड़े ही जोर-सोर से फल-फूल रहा है, इसी कड़ी में एसटीएफ ने एक ऐसे ही रैकेट का खुलासा किया है, जो नकली ऑइल को बनाकर बाजार में खपाते थे, फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने दबिश देते हुए बड़ी मात्रा में नकली ऑइल, ऑइल के डिब्बे और स्टिकर जब्त किए हैं.
ये है पूरा मामला
एसटीएफ को कैस्ट्रॉल ऑइल के प्रबंधक ने मामले में शिकायत की थी कि इंदौर के आसपास के क्षेत्रों में नकली ऑइल बनाकर उसे खापाया जा रहा है , इसी शिकायत के आधार पर एसटीएफ की टीम ने जांच पड़ताल शुरू की और इसी दौरान एसटीएफ को यह जानकारी मिली कि सिमरोल में मोदी ऑटो पार्ट्स की दुकान से नकली ऑइल को खपाया जा रहा है, इसी सूचना के आधार पर टीम ने मोदी ऑटो पार्ट्स पर दबिश दी और यहां से बड़ी मात्रा में नकली ऑइल जब्त किया, वहीं मोदी ऑटो पार्ट्स के संचालक आशीष मोदी को भी अपनी गिरफ्त में लिया और उससे सख्ती से पूछताछ की, इस दौरान आशीष मोदी ने इंदौर के नौलखा क्षेत्र स्थित शुभम ट्रेडर्स के बारे में जानकारी दी, इसके बाद एसटीएफ की टीम ने नौलखा क्षेत्र स्थित शुभम ट्रेडर्स पर छापामार कार्रवाई की और यहां से भी नकली ऑइल और अन्य सामान जब्त किया, वहीं शुभम ट्रेडर्स के संचालक आशीष मलानी को भी हिरासत में लिया और उससे भी सख्ती से पूछताछ की गई, दो आरोपियों के गिरफ्त में आ जाने के बाद उनसे और भी सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि जानकी नगर में नकली ऑइल बनाने की फैक्ट्री है और वहां से ही वे नकली ऑइल को खरीदते थे और फिर बाजार में खपा देते थे,और पकड़े गए दोनों आरोपियों की निशानदेही पर एसटीएफ की टीम ने जानकी नगर स्थित फैक्ट्री पर दबिश दी और वहां से भारी मात्रा में नकली ऑइल के सामान के साथ ही नकली ऑइल भी जब्त किया, वहीं इस पूरे मामले में फैक्ट्री के संचालक अभिषेक उर्फ अंशुल गोयल को हिरासत में ले लिया, फिलहाल पूरे ही मामले में एसटीएफ की टीम काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.