इंदौर।मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य विभाग और पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, इसी कड़ी में भंवरकुआं पुलिस ने खाद्य विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर एक संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है, जिला प्रशासन ने भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक संचालक के ठिकानों पर पुलिस ने छापा मारकर नकली घी को जब्त किया है.
- ब्रांडेड पैकिंग में नकली घी
खाद्य विभाग ने घी कारोबारी के घर छापा मारा, जहां ब्रांडेड घी के डब्बों में नकली घी भरकर पैकिंग की जा रही थी, छापे के दौरान कई ब्रांडेड कंपनियों की पैकिंग भी मिली है, इस खुलासे के बाद घी व्यापारी पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी की तलाश की जा रही है. बता दें कि नकली खाद्य पदार्थों का कारोबार करने वालों पर पुलिस कई मामलों में रासुका भी कार्रवाई कर चुकी है.
प्रदेश सरकार भी मिलावट के खिलाफ अभियान शुरू कर चुकी है और प्रदेश सरकार ने सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी कर दिया है कि मिलावट के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, इसी को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.