मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ETV BHARAT से मतदान दलों ने की बात, नवाचार को बताया अच्छी पहल

मतदान दलों को इस बार सामग्री वितरण के समय कई तरह की सुविधाएं दी गई हैं. जिनमें सामग्री का वितरण तो टेबल पर किया ही गया. वहीं मतदान दलों के लिए ठंडे पानी, छाछ और शीतल पेय की व्यवस्था निर्वाचन विभाग द्वारा की गई थी.

मतदान दलों को मिली चुनावी सामग्री

By

Published : May 18, 2019, 5:17 PM IST

इंदौर। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान 19 मई को होना है. 19 मई को इंदौर लोकसभा सीट पर होने वाले मतदान को लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने नेहरू स्टेडियम में मतदान दलों को सामग्री देकर रवाना कर दिया गया है.

मतदान दलों को मिली चुनावी सामग्री

निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान दलों को सामग्री वितरण के लिए इस बार कई नवाचार किए गए थे. इन नवाचारों के माध्यम से मतदान दलों को कई तरह की सुविधाएं दी गई थी. जिसके चलते मतदान दलों के चेहरों पर ड्यूटी की टेंशन की जगह हंसी दिखाई दी. शहर के नेहरू स्टेडियम से 2,881 पोलिंग बूथों के लिए मतदान दलों को सामग्री दी गई है. सामग्री वितरण के समय जिला निर्वाचन विभाग का पूरा दल मुस्तैदी के साथ मौजूद रहा.

मतदान दलों को इस बार सामग्री वितरण के समय कई तरह की सुविधाएं दी गई हैं. जिनमें सामग्री का वितरण तो टेबल पर किया ही गया. वहीं मतदान दलों के लिए ठंडे पानी, छाछ और शीतल पेय की व्यवस्था निर्वाचन विभाग द्वारा की गई थी. मतदान दलों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए वॉलिंटियर के माध्यम से मतदान दलों को जानकारी दी गयी. मतदानकर्मियों का कहना है कि निर्वाचन विभाग की ओर से पहली बार इस तरह की व्यवस्था की गई है. जो बेहद अच्छी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details