इंदौर। डाक विभाग (postal department) द्वारा कोरोना काल के दौरान आम जनों को सुविधाएं प्रदान की गईं. जिसमें लोगों से उनके घरों से पार्सल लेकर उसे दूसरी जगह तक भेजने का काम किया गया. साथ ही डाक विभाग के ग्राहक को के घरों तक दवाइयां भी पहुंचाने का काम डाक विभाग द्वारा किया गया था. वर्तमान में जहां हालात सामान्य होते जा रहे हैं, वहीं डाक विभाग के माध्यम से अब लोग देश के साथ-साथ देश के बाहर भी सामान भेजने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.
निजी कंपनियों की जगह डाक विभाग पर जता रहे हैं भरोसा
इंदौर जीपीओ पोस्ट ऑफिस के सीनियर पोस्टमास्टर श्रीनिवास जोशी के अनुसार डाक विभाग के ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. लॉकडाउन के दौरान जनता को दी गई सुविधाओं का असर डाक विभाग की विश्वसनीयता पर भी पड़ा है. वर्तमान में जहां देश के अलग-अलग हिस्सों में डाक विभाग द्वारा डाक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. वहीं बीते कुछ दिनों में देश के बाहर भेजने वाली डाक और पार्सल की संख्या में भी वृद्धि हुई है. जो यह बताता है कि अब आमजन डाक विभाग की सुविधाओं पर विश्वास जता रहे हैं.
बीमार में बुजुर्गों के लिए विशेष सुविधा