इंदौर।कोरोना महामारी के चलते एक ओर जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है, वहीं महामारी के दौरान लॉकडाउन के बाद साइबर क्राइम की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. साइबर क्राइम से जुड़े मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला आर्थिक राजधानी इंदौर से सामने आया है. जहां उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक व जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के भाई डॉ. सुरेश सिलावट की फेसबुक आईडी हैक कर लोगों से पैसे मांगने की बात सामने आई है.
उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त शिक्षा संचालक इंदौर संभाग के डॉ. सुरेश सिलावट की फेसबुक आईडी हैक कर उनके नाम पर दोस्तों से पैसे मांगे जा रहे हैं. इस घटना का पता चलते ही सिलावट ने साइबर क्राइम शाखा में शिकायत की है, उनके परिचितों ने बताया कि उनकी फेसबुक आईडी से सागर सिंह नाम के व्यक्ति पैसों की मांग कर रहा है. जिस पर सुरेश सिलावट ने पैसों की आवश्यकता नहीं होने की बात परिचितों को बताई है.