इंदौर। एक निगमकर्मी की बल्ले से पिटाई करने के बाद बल्लेबाज विधायक के नाम से मशहूर बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय (Face to face BJP MLA Akash Vijayvargiya) इन दिनों जावेद हबीब के विरोध को लेकर सुर्खियों में हैं. आकाश के अल्टीमेटम पर इंदौर में जावेद हबीब (Akash Vijayvargiya opposed Jawed Habib) की फ्रेंचाइजी से चल रहे करीब 7 हेयर कटिंग सैलून और एक ट्रेनिंग सेंटर को अपनी फ्रेंचाइजी सरेंडर करनी पड़ी. अब आकाश विजयवर्गीय के निशाने पर शहर में चल रहे स्पा सेंटर (Akash Vijayvargiya Target Spa Centers) हैं, जहां चलने वाली क्रॉस सर्विस के विरोध में वह मैदान में उतरने वाले हैं. इन तमाम मुद्दों पर आकाश ने बेबाकी से अपनी बात रखी.
प्रश्न: जावेद हबीब मामले में माफी मांगने के बाद नए सिरे से विरोध की वजह क्या थी?
उत्तर: हमारी संस्कृति में महिलाओं का सम्मान और नारियों को पूजने की परंपरा है, लेकिन यदि कोई इस देश में नारी पर थूक दे तो हम हाथ पर हाथ धरकर नहीं बैठ सकते हैं, जब वीडियो देखा तो बहुत सारे लोगों ने कहा कि क्या करना है, सेन समाज के लोगों ने भी संपर्क किया, इसलिए सभी की पहल पर जावेद हबीब के खिलाफ खुद आगे आकर 8 हेयर कटिंग सैलून और एक ट्रेनिंग सेंटर ने अपना नाम बदला है, इंदौर से यह पहल हुई है जिससे नारी का अपमान करने वाले अन्य लोगों को भी सबक लेना चाहिए.
प्रश्न: हेयर कटिंग सैलून से जावेद हबीब का ब्रांड नेम सरेंडर करने पर सैलून को भी नुकसान होगा?
उत्तर: ब्रांड नेम छोड़ने पर नुकसान तो होगा, फिर भी कटिंग-सेविंग की दुकान का एक अलग क्लाइंट टेल होता है. आम तौर पर कोई भी व्यक्ति अपने एक ही सैलून से कटिंग या शेविंग कराता है, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि नुकसान नहीं होगा. नुकसान के बावजूद भी लोगों का जावेद के खिलाफ आगे आना ही बड़ी बात है.