इंदौर।लसूड़िया इलाके में बेखौफ बदमाशों ने एक नाबालिग लड़के का अपहरण कर उसके साथ जमकर मारपीट की. और चाकू मारकर घायल कर दिया. दरअसल पीड़ित के भाई की हत्या हुई थी. वह उस मामले का चश्मदीद गवाह है. आरोपी चाहते थे कि पीड़ित उस मामले में गवाही ना दे. इसलिए आरोपियों ने चश्मदीद गवाह का अपहरण कर उसे धमकाया. चश्मदीद गवाह ने इस मामले में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
हत्या के चश्मदीद गवाह का बदमाशों ने किया अपरहण, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण - इंदौर न्यूज
लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाले हत्या के चश्मदीद गवाह का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की घटना सामने आई है. फिलहाल पूरे ही मामले में फरियादी ने पुलिस को शिकायत की है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
अपहरण! पुलिस ने युवती को दरिंदों से बचाया, kidnap कर ले जा रहे थे मुंबई
- आरोपी ने चश्मदीद गवाह को मारा चाकू
लसूड़िया पुलिस ने नाबालिग फरियादी की शिकायत पर आरोपी अमन कुशवाहा, उदय ठाकुर, रितिक बुंदेला और पप्पू के खिलाफ अपहरण, वसूली, चाकूबाजी और धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है. फरियादी ने पुलिस को बताया कि उसके भाई अर्पित का मर्डर हो चुका है, वह उस मामले में चश्मदीद गवाह है. आरोपी अमन, उदय और रितिक उसे लेकर खातीपुरा गए और जमकर मारपीट की. गवाही बदलने के लिए धमकी दी. आरोपियों ने रात भर उसे खातीपुरा मैदान में रखा और 5 हजार रुपए की मांग की. उसने इंकार किया तो आरोपियों ने उसे चाकू मारा और धमकाकर मैरिज गार्डन के पास छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.