मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'न्यूयॉर्क सिटी' में संचालित देह व्यापार की आरोपी दो महिला गिरफ्तार - सेक्स रैकेट इंदौर

इंदौर के राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने देह व्यापार के अड्डे पर छापा मार कार्रवाई करते कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें दो महिलाएं भी शामिल है.

Sex racket indore
सेक्स रैकेट इंदौर

By

Published : Mar 8, 2021, 8:14 PM IST

इंदौर। राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने क्षेत्र के न्यूयॉर्क सिटी में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर छापा मार कार्रवाई करते हुए 2 महिला सहित तीन पुरुषों को संदिग्ध हालात में पकड़ा है. दरअसल पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि यहां महिलाओं द्वारा देह व्यापार संचालित किया जा रहा है. शिकायत पर पुलिस ने एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर देह व्यापार के अड्डे पर भेजा और उसके बाद दबिश दी, तो यहां से पांच लोग पुलिस की हिरासत में लिए गए हैं. जिसमें दो महिला और तीन पुरुष है. महिला द्वारा यहां काफी लंबे समय से देह व्यपार संचालित किया जा रहा था.

ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस

इंदौर की राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी अमृता सोलंकी को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के न्यूयार्क सिटी के एक फ्लेट में दो महिलाओं द्वारा देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है. जहां पहले पुलिस ने सर्च वारंट लेकर एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर फ्लैट पर भेजा, तो वहां पर देह व्यापार संचालित किया जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर दबिश देकर मौके से दो महिलाओं सहित तीन पुरुष को अपनी गिरफ्त में लिया है. महिलाएं द्वारा काफी लंबे समय से यहां अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही थी फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

सेक्स रैकेट में पांच आरोपी गिरफ्तार- थाना प्रभारी

ननद और भाभी चलाती सेक्स रैकेट

फिलहाल राजेन्द्र पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. वहीं यह भी जानकारी हाथ लगी है कि जिन महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वही पकड़े गए आरोपी महिला आपस में रिश्तेदार है और ऐसा बताता जा रहा है दोनों महिलाओ के बीच ननद और भाभी का रिश्ता है. फिलहाल पकड़े गए आरोपियो से पुलिस मामले में पूछताछ करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details