इंदौर। एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है. इंदौर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों पर जो दवाइयां मरीजों के लिए दी जाती है वह एक्सपायरी दवा हैं. वहीं कलेक्टर ने मामले की जांच के निर्देश देकर लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.इंदौर स्थित गुरु गोविंद कॉलोनी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग जांच कराने पहुंचे लेकिन शिविर में डॉक्टर ने एक महिला को घुटने के दर्द की दवाई दे दी. जब महिला दवाई लेकर घर पहुंची तो उनके परिजनों ने दवाई के बारे में जानकारी दी. परिजनों ने टेबलेट को देखा तो वह बेक डेट की थी.
स्वास्थ्य शिविर में बांटी एक्सपायरी दवा, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश - Collector
इंदौर में एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की पोल खुल गई है. स्वास्थ्य केंद्रों पर जो दवाइयां दी जाती हैं वह बैक डेट की होती हैं, इस पूरे मामले में कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं.
स्वास्थ्य शिविर में बांटी एक्सपायरी दवा
जिसके बाद उन्होंने कई लोगों को इसकी शिकायत करके बताया कि स्वास्थ्य शिविर में कई लोगों को बेक डेट की दवाई दी गई. लोगों की शिकायत पर कलेक्टर ने जांच के निर्देश दे दिए है.