इंदौर। इंदौर में चल रहे भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच को लेकर क्रिकेट फैंस उत्साहित दिख रहे हैं. सुबह से स्टेडियम के बाहर दर्शकों की लंबी लाइन लगी रही. क्रिकेट प्रेमी हाथ में तिरंगा लिए इंडिया की जर्सी पहनकर मैच देखने पहुंचे. क्रिकेट फैंस का मानना है कि भारत पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराएगा.
पहले टेस्ट मैच को लेकर उत्साहित क्रिकेट फैंस, कहा- बड़े अंतर से जीतेगा भारत - Test between India and BanglaDesh
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू हो गया है. मैच शुरू होने से पहले क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला.
क्रिकेट फैंस में भारी उत्साह
टीम इंडिया के खास माने जाने वाले सुधीर गौतम भी स्टेडियम के बाहर मौजूद हैं, टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने के लिए कई दर्शक स्टेडियम के बाहर भी टीम इंडिया का हौसला बढ़ाते दिखाई दिए. होल्कर स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है. खिलाड़ियों को पूरी सुरक्षा के बीच होटल से स्टेडियम ले जाया गया. स्टेडियम में भी कई प्रकार की सामग्रियों को प्रतिबंधित किया गया है.