मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल विषय के छात्रों को जल्द मिलेगी परेशानियों से निजात, DAVV कर रहा परीक्षा और परिणामों की तैयारी - जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय

इंदौर में मेडिकल की परीक्षाओं को लेकर परेशान हो रहे छात्रों की परेशानी जल्द ही खत्म हो जाएगी. MBBS की परीक्षाएं आयोजित कराई जा चुकी हैं. साथ ही मेडिकल विषय के अन्य विषयों की परीक्षाएं जल्द ही आयोजित कराई जाएंगी, ताकि परीक्षाओं के खत्म होने के बाद जल्द से जल्द रिजल्ट जारी किया जा सके.

davv, indore
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय

By

Published : Oct 21, 2020, 8:19 AM IST

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय के मेडिकल विषय में पढ़ने वाले छात्रों को पूर्व में जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय में ट्रांसफर किया गया था. ट्रांसफर किए गए छात्रों की परीक्षा परिणाम को लेकर चल रहे विवाद के बाद एक बार फिर जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय से छात्रों को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में ट्रांसफर कर दिया गया है. 2 विश्वविद्यालयों के बीच लगातार छात्र परेशानियों का सामना कर रहे हैं, हालांकि जल्द ही छात्रों की समस्या का निराकरण होने वाला है.

जल्द होगी परीक्षा
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी के अनुसार मेडिकल विषय के छात्रों की कुछ परीक्षाएं आयोजित कराना शेष थी. जिसके चलते छात्र लगातार परेशान हो रहे थे. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाओं को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. एमबीबीएस की परीक्षाएं आयोजित कराई जा चुकी है. साथ ही मेडिकल विषय के अन्य विषयों की परीक्षाएं जल्द ही आयोजित कराई जाएंगी, ताकि परीक्षाओं के खत्म होने के बाद समय पर रिजल्ट जारी किया जा सके.विश्वविद्यालय के अनुसार मेडिकल विषय की परीक्षा आयोजित नहीं कराए जाने के कारण परीक्षाओं की तैयारियां समय पर नहीं की जा सकी थी. लेकिन अब परीक्षाओं को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. जल्द ही मेडिकल विषय के छात्रों को परेशानियों से निजात मिल सकेगा. वर्तमान में करीब 5 सौ से अधिक छात्र परीक्षा परिणाम को लेकर परेशान हो रहे थे. लेकिन जल्द ही अब परेशानियों का निराकरण विश्वविद्यालय द्वारा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details