मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

DAVV की UG-PG की परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित

एक जुलाई से होने वाली यूजी और पीजी की परीक्षा को फिलहाल देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने स्थगित कर दिया है.

DAVV
DAVV

By

Published : Jun 15, 2020, 9:02 PM IST

इंदौर। एक जुलाई से शुरू होने वाली यूजी थर्ड ईयर और पीजी चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं एक बार फिर कोरोना संक्रमण के चलते उच्च शिक्षा विभाग ने स्थगित कर दी है. ये जानकारी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क विभाग की साइट से मिली है. परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर आशीष तिवारी ने बताया कि विभाग से जानकारी मिलने के बाद एक जुलाई से होने वाली परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया है, जो तैयारियां की गई थी, उन्हें फिलहाल रोक दिया गया है.

एक जुलाई से स्थगित की गई परीक्षाओं का विरोध शिक्षक कर रहे थे. बीते दिनों कोरोना के चलते एक प्रोफेसर की मौत हो गई थी, जिससे छात्र और शिक्षक काफी डरे हुए थे. जिसके बाद परीक्षा पर रोक लगाने की मांग की जा रही थी, शिक्षकों का कहना था कि परीक्षा के दौरान भी संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है तो वहीं दूसरे जिलों में अपने घर में रह रहे छात्रों को परीक्षा के दौरान यहां आने से कोरोना होने का डर भी सता रहा है.

बीए, बीकॉम, बीएससी और पोस्ट ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं एक जुलाई से होनी थी, जो अब निरस्त कर दी गई हैं. अब ये परीक्षाएं आगामी आदेश के बाद ही होंगी. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं में करीब 55 हजार छात्र शामिल होने थे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details