मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन में होने वाली परीक्षाएं स्थगित, हालात सामान्य होने पर नए सिरे से बनेगा टाइम टेबल - देवी अहिल्या विश्वविद्यालय

रामनवमी के मौके पर खरगोन में हुए उपद्रव का असर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की परीक्षाओं पर भी नजर आ रहा है. इस उपद्रव का प्रभाव अब परीक्षाओं पर पड़ रहा है. खरगोन में हुए उपद्रव के बाद जिला प्रशासन द्वारा खरगोन शहर में कर्फ्यू लगाया गया. कर्फ्यू के चलते अब देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा खरगोन में आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. (Exams postponed in Khargone) (time table will be made afresh)

Exams postponed in Khargone
खरगोन में होने वाली परीक्षाएं स्थगित

By

Published : Apr 20, 2022, 5:18 PM IST

खरगोन।खरगोन में हुई हिंसा का असर अब स्टूडेंट्स पर पड़ने लगा है. शहर के परीक्षा केंद्रों पर होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा वर्तमान में इंदौर व आसपास के शहरों में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. विश्वविद्यालय द्वारा वर्तमान में बीकॉम, बीए, एमएड सहित अन्य परीक्षाओं के लिए खरगोन में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

अभी एग्जाम संभव नहीं हैं :खरगोन में उपद्रव के बाद लगाए गए कर्फ्यू के चलते परीक्षाएं आयोजित कराना संभव नहीं था. परिस्थितियों को देखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा खरगोन शहर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. अन्य परीक्षा केंद्रों की परीक्षाएं पूर्व की तरह आयोजित होंगी. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॉ. विष्णु नारायण मिश्रा के अनुसार खरगोन के हालात को देखते हुए और कर्फ्यू की घोषणा के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया गया है.

सागर ने किया एमपी का नाम रोशन: ओपन डेटा में सागर स्मार्ट सिटी को टॉप परफॉर्मर अवॉर्ड

फिर से बनेगा टाइम टेबल :हालात सामान्य होने के बाद आयोजित की जाएंगी परीक्षाएं. खरगोन मे उपद्रव और कर्फ्यू के कारण विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा शहर में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के स्थगित होने से स्टूडेंड्स परेशान हैं. प्रभावित छात्रों की परीक्षाएं विश्वविद्यालय द्वारा हालात सामान्य होने के बाद नए सिरे से कराई जाएंगी. इसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा पृथक से टाइम टेबल जारी किया जाएगा. खरगोन शहर के परीक्षा केंद्रों को छोड़कर सभी जगह परीक्षाओं का संचालन सुचारु रूप से किया जा रहा. (Exams postponed in Khargone) (time table will be made afresh)

ABOUT THE AUTHOR

...view details