खरगोन।खरगोन में हुई हिंसा का असर अब स्टूडेंट्स पर पड़ने लगा है. शहर के परीक्षा केंद्रों पर होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा वर्तमान में इंदौर व आसपास के शहरों में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. विश्वविद्यालय द्वारा वर्तमान में बीकॉम, बीए, एमएड सहित अन्य परीक्षाओं के लिए खरगोन में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
अभी एग्जाम संभव नहीं हैं :खरगोन में उपद्रव के बाद लगाए गए कर्फ्यू के चलते परीक्षाएं आयोजित कराना संभव नहीं था. परिस्थितियों को देखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा खरगोन शहर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. अन्य परीक्षा केंद्रों की परीक्षाएं पूर्व की तरह आयोजित होंगी. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॉ. विष्णु नारायण मिश्रा के अनुसार खरगोन के हालात को देखते हुए और कर्फ्यू की घोषणा के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया गया है.