मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

DAVV ने 31 मार्च तक परीक्षाएं की स्थगित, वहीं प्रश्न पत्र लीक होने पर कार्रवाई की उठी मांग

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में कोरोना वायरस के चलते परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. वहीं अशासकीय महाविद्यालय के प्राचार्यों ने प्रश्न पत्र लीक होने की जानकारी कुलपति को दी और कार्रवाई की मांग की.

DAVV
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय

By

Published : Mar 20, 2020, 10:32 AM IST

Updated : Mar 20, 2020, 12:09 PM IST

इंदौर।देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार और यूजीसी द्वारा जारी किए गए निर्देश के बाद विभिन्न विषयों की परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया गया है.

विश्वविद्यालय द्वारा 20 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले सभी प्रश्न पत्र स्थगित करने का फैसला लिया गया है इस समय में होने वाले प्रश्न पत्र आगामी समय में कराए जाएंगे वहीं 1 अप्रैल से होने वाले प्रश्न पत्र की स्थिति यथावत रखने की बात कही जा रही है.

DAVV ने की परीक्षाएं स्थगित

प्रश्न पत्र लीक होने का मामला

वहीं अशासकीय महाविद्यालय के प्राचार्यों ने परीक्षा के पेपर लीक होने की शिकायत कुलपति से की है. विश्वविद्यालय से जुड़े विभिन्न मामलों को लेकर अशासकीय महाविद्यालय प्राचार्य संघ के पदाधिकारी कुलपति से मिलने पहुंचे जहां छात्रों को परीक्षा के पहले प्रश्न पता चलने की जानकारी दी गई. बताया गया कि परीक्षा शुरू होने के कुछ देर पहले छात्रों को ऑब्जेक्टिव प्रश्न पता लगने की सूचना मिल रही है जिस पर विश्वविद्यालय से कार्रवाई करने की मांग की गई. इस मामले में कुलपति रेणु जैन का कहना है कि कार्रवाई की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर साइबर सेल की भी मदद ली जाएगी.

पेपर लीक होने की शिकायत
Last Updated : Mar 20, 2020, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details