इंदौर।आज लोक सभा में बहुप्रतीक्षित आम बजट 2021-2022 पेश कर दिया गया है. इस दौरान सभी क्षेत्र के लिए अहम घोषणाएं हुईं हैं. बजट को लेकर प्रतिक्रिया भी आना शुरु हो गई है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने संसद में पेश हुए बजट को लेकर अपनी कड़ी दी है. उन्होंने अपनी बात एक अलग अंदाज में शुरु करते हुए कहा कि 'मैने कहा कि मैं देश को ना झूकने दूंगा और ना बिचने दूंगा'. इसके बाद जीतू पटवारी ने कहा, देश की सबसे विश्वसनीय संस्था के शेयर बेचने के लिए बजट में प्रावधान किया जा रहा है. जीतू पटवारी ने कहा कि विनिवेश के नाम पर सरकारी संपत्तियों को बेचने के लिए संयत्र रचा जा रहा है.
2021 बजट पर मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रवक्ता और विधायक जीतू पटवारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट लोग लुभावना है. वर्तमान में भाजपा सरकार द्वारा लगातार बजट में कमी की जा रही है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार द्वारा वर्ष 2013 14 में जो बजट जारी किया गया था उसके बाद से ही सरकार लगातार बजट कम करती जा रही है.
सरकार के झूठे वादों की खुल रही है पोल- जीतू
मोदी जी ने देश के साथ जो वादे किए थे, उसको लेकर वर्तमान स्थिति लगातार सामने आ रही है. पेट्रोल की कीमतों पर लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पेट्रोल-डीजल और पेट्रोलियम पर लगने वाले केंद्र सरकार के टैक्स को कम होने की उम्मीद थी लेकिन वह भी नहीं किया गया.
सरकारी संपत्तियों को बेचकर चला रही है सरकार देश
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार देश की संपत्तियों को बेचकर देश चला रही है. देश की सबसे विश्वसनीय कंपनी एलआईसी में निवेश के नाम पर प्रावधान किए जा रहे हैं. टैक्स चोरों को भी सरकार द्वारा छोड़ दी जा रही है. कार्रवाई के लिए जो 6 साल निर्धारित थे उन्हें भी घटाकर 3 साल कर दिया गया है. यह सरकार सूट-बूट की सरकार है, यह साबित हो रहा है.