इंदौर। जिले में कोरोना संक्रमण अब लगभग सभी इलाकों में फैल चुका है. आलम ये है कि जितने सैंपल जांच के लिए भेजे जातें हैं, उनमें से चार फीसदी पॉजिटिव पाए जाते हैं. यही स्थिति मौतों को लेकर भी है. जहां डेथ रेट भी 4 प्रतिशत पर बना हुआ है, जबकि रिकवरी रेट करीब 45 फीसदी है.
इंदौर में चार नए कंटेनमेंट एरिया घोषित इससे पहले जो मरीज संक्रमित पाए गए थे, उसके बाद 21 इलाकों को रेड जोन घोषित किया गया था, इसके बाद भी जिन क्षेत्रों में संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं, उन्हें भी रेड जोन क्षेत्र घोषित करना पड़ रहा है. जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2565 हो चुकी है, जबकि 101 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं रिकवरी रेट 45 प्रतिशत है.
जिला प्रशासन के नए कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित करने संबंधी आदेश के अनुसार न्यू पलासिया, आदर्श बिजासन नगर, शीलनाथ कैंप, जीपीओ और शिव सिटी को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है. संक्रमण की रोकथाम के लिए कंटेनमेंट एरिया में पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. इस एरिया में अंदर आना या बाहर जाना भी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.
कंटेनमेंट एरिया में स्वास्थ्य कर्मचारी सतत स्क्रीनिंग करेंगे. इसके लिए दलों का गठन भी किया गया है. समस्त दल कोरोना वायरस संदिग्ध केस की मानिटरिंग प्रतिदिन करेंगे. कोरोना संक्रमण के संभावित लक्षण जैसे बुखार, खांसी, गले में दर्द और सांस लेने में तकलीफ आदि लक्षण दिखने पर वरिष्ठों को सूचना देना सुनिश्चित करेंगे.