मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री बने सेवादार - jitu patwari news

इंदौर में गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी शामिल हुए, जहां उन्होंने जूते-चप्पल का स्टॉल संभालकर लोगों की सेवाएं की.

550 वें प्रकाश पर्व पर आयोजित कार्यक्रम

By

Published : Oct 6, 2019, 6:12 PM IST

इंदौर। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी रविवार को गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर आयोजित कीर्तन समागम में सेवादारी करते नजर आए. उन्होंने जूते-चप्पल के स्टॉल की व्यवस्थाएं संभालते हुए सेवा की.

550 वें प्रकाश पर्व पर आयोजित कार्यक्रम

केन्द्रीय गुरु सिंह सभा मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ ने गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर कीर्तन समागम कार्यक्रम का आयोजन किया था. जिसमें प्रदेश सहित छत्तीसगढ़ से सिख समुदाय के लोग शामिल हुए थे. कार्यक्रम में विशेष रूप में दीवान भी सजाया गया था, कीर्तन और लंगर का आयोजन भी किया गया. विशेष रूप से क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी शामिल हुए. मंत्री ने दीवान के दर्शन कर आशीर्वाद लेते हुए सेवाभाव से जूते-चप्पल के स्टॉल की वयवस्थाएं संभाली.

जीतू पटवारी विगत कई सालों से इस आयोजन में शामिल होते आ रहे हैं, लेकिन बतौर सेवादार लोगों ने उन्हें पहली बार देखा. सेवादार बनने पर सिख समाज के लोगों ने पटवारी का अभिवादन किया. वहीं जीतू पटवारी ने कहा कि यहां आकर एहसास होता है कि कोई छोटा या बड़ा नहीं होता, सभी ऊपर वाले सामने बराबर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details