इंदौर। प्रदेश में बीते दिनों हुई भारी बारिश के चलते रबी की फसलों की बुवाई में देरी हो गई है. वहीं मालवा में भी गेंहू की फसल की बुवाई देरी से की जा रही है, जिसके चलते गेंहू की फसल एक महीने देर से आएगी.
ज्यादा उत्पादन के बाद भी देरी से आएगी गेहूं की फसल, जानें क्यों - भारी बारिश
इंदौर में बीते दिनों हुई भारी बारिश के चलते रबी और गेहूं की फसल की बुवाई में देरी हो गई है.
इंदौर जिले में किसानों ने रबी सीजन की बुवाई की तैयारियां कर ली हैं, लेकिन भारी बारिश के कारण खेतों से नमी नहीं गई है. जिसके चलते 15 अक्टूबर से होने वाली रबी की बुवाई बड़ी मुश्किल से नंवबर के पहले सप्ताह में शुरु हो पाई.
इस बार अच्छा होगा गेहूं का उत्पादन
कृषि अनुसंधान केंद्र इंदौर के वैज्ञानिकों का कहना है कि, इस बार गेहूं का उत्पादन बहुत अच्छा होने की उम्मीद है. गेहूं के लिए जो तापमान चाहिए वो बरकरार है, साथ ही वायुमंडल में नमी बनी हुई है, जो कि गेहूं की फसल के लिए उपयुक्त है.