इंदौर/गुजरात। कोरोना महामारी से बचाव के लिए देश भर में लॉकडाउन किया गया है. इस लॉकडाउन के कारण जो लोग एक राज्य से दूसरे राज्य पलायन कर गए थे, वहीं फंस गए हैं. इसी कड़ी में इंदौर से एक मामला सामने आया था, जिसमें इंदौर के परिवार की तीन बेटियां और एक बेटा गुजरात में फंस गए हैं. इस मामले को ETV भारत ने प्रमुखता से उठाया था, जिसका असर भी हुआ है. पढ़ें ETV भारत की इंपेक्ट स्टोरी.
मामला है गौतमपुरा के पास रलायता गांव का. जहां की रहने वाले अंबाराम अपने परिवार के साथ मजदूरी करने गुजरात के अमरेली जिला के पास साजियावदर गांव गया था. अचानक उनके छोटे बेटे की तबियत खराब होने के कारण वो अपनी तीनों बेटियों को छोड़कर इंदौर वापस आ गए थे. लेकिन बीच में ही लॉकडाउन हो गया और बेटियां वहीं गुजरात में फंसी रह गईं. इस मामले को ETV भारत ने प्रमुखता के साथ पेश किया था, जिसका असर ये हुआ कि अब जल्द ही अंबाराम अपनी बेटियों को लेने के लिए गुजरात पहुंचने वाले हैं.
जानें पूरा मामला-लॉकडाउन में बिछड़ा मजदूर का परिवार, मां-बाप गांव में, बेटियां गुजरात में फंसी
आने वालें हैं पापा
अपने परिवार से अलग हुई दुर्गाबेन मालवी ने बताया कि वो अपने परिवार से लॉकडाउन के कारण अलग हो गई है, लेकिन अब उसके पापा आ रहे हैं. इस बात के लिए ETV भारत का बहुत आभार हैं.