इंदौर। तेजी से बढ़ती महंगाई के मद्देनजर अब राज्य सरकार भी पेट्रोल और डीजल का विकल्प तलाश रही है. यही वजह है कि दुनिया के अन्य देशों की तर्ज पर अब सरकार ने करीब 20 एथेनॉल प्लांट को मंजूरी देने का फैसला किया है. इसे लेकर राज्य के मध्यम एवं लघु उद्योग विभाग का दावा है, कि निजी सहयोग से प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर लगने वाले प्लांटों में एथेनॉल बनाने के लिए किसानों से समर्थन मूल्य पर अतिरिक्त रूप से खरीदे जाने वाले खाद्यान्न ने का उपयोग भी हो सकेगा.
केंद्र सरकार ने दी है 8 फीसदी मिश्रण की अनुमति
इजराइल और ब्राजील जैसे विभिन्न देशों की तरह ही अब मध्य प्रदेश में भी गाड़ियों में एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल का उपयोग करने की तैयारी है. जिसे लेकर राज्य सरकार ने निजी सहयोग से एथेनॉल बनाने वाले करीब 20 प्लांट को मंजूरी देने का फैसला किया है. राज्य के मध्यम एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने इंदौर में राज्य सरकार के इस निर्णय की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार फिलहाल पेट्रोलियम उत्पादों में एथेनॉल के 8 फीसदी मिश्रण को सहमति दे चुकी है. जबकि दुनिया के अन्य देशों में पेट्रोल में एथेनॉल की 20 से 30% मात्रा मिलाकर वाहनों को चलाया जा रहा है.
समर्थन मूल्य पर होगी अतिरिक्त खरीदी
सकलेचा ने दावा किया कि एथेनॉल का निर्माण अनाज और कृषि आधारित उत्पादों के जरिए होता है. ऐसी स्थिति में भविष्य में एथेनॉल के निर्माण में समर्थन मूल्य पर अतिरिक्त रूप से खरीदे जाने वाले अनाज का उपयोग भी एथेनॉल बनाने में किया जा सकेगा. इससे ना केवल अतिरिक्त कृषक उपज का सदुपयोग हो सकेगा साथ ही कृषि आधारित अन्य उत्पादों का भी समुचित प्रबंध किया जा सकेगा.
62 रुपए प्रति लीटर बिकता है एथेनॉल
गौरतलब है फिलहाल एथेनॉल करीब 46 रुपए प्रति लीटर के भाव से व्यापारिक रूप से उपलब्ध है, जबकि गन्ने के उच्च कोटि के शीरा से बने एथेनॉल की कीमत करीब 53 रुपए प्रति लीटर से लेकर 62 रुपए प्रति लीटर तक बताई जाती है.
MP Fuel Price Today: फिर बढ़े तेल के दाम, जानें क्या है आज का रेट