इंदौर।EOW (Economic Offenses Wing) की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में इंदौर शहर में तीन जगह पर छापामार कार्रवाई की. यह सभी ठिकाने एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित अंबिकापुरी में रहने वाले निगम अधिकारी राजकुमार साल्वी के है. प्रारंभिक जांच में करोड़ों रुपए से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ है. अधिकारियों के अनुसार जिस मकान में छापामार कार्रवाई हुई है वह मकान ही करोड़ों रुपए का है.
निगम अधिकारी के घर EOW की कार्रवाई मकान में लगे है कीमती झूमर
जिस मकान पर EOW की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. उस मकान में कीमती झूमर सहित लाखों रुपए का फर्नीचर लगा हुआ है. EOW ने कार्रवाई के दौरान लाखों रुपया नगद भी बरामद किए है, जिसके बारे में निगम अधिकारी से पुछताछ जारी है. इसके साथ कुछ संपत्तियों के दस्तावेज भी कार्रवाई में ईओडब्ल्यू को मिले हैं. EOW का अनुमान है कि इस पूरे मामले में आने वाले दिनों में करोड़ों रुपए का खुलासा हो सकता है.
रिटायर्ड प्रभारी जनपद सीईओ के घर EOW का छापा, लाखों की बेनामी संपत्ति मिली
तीन ठिकानों पर चल रही करवाई
EOW की टीम लेखा विभाग में पदस्थ अधिकारी राजकुमार साल्वी के तीन ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई कर रही है. करवाई के दौरान सोना-चांदी सहित लाखों रुपए भी बरामद किए है. ईओडब्ल्यू की टीम को कार्रवाई के दौरान अधिकारी के पास 4 कार और टू व्हीलर गाड़ियां भी मिली है.
1997 से पदस्थ है अधिकारी साल्वी
निगम अधिकारी राजकुमार सालवी 1997 अस्थाई कर्मचारी के रुप में भर्ती हुए थे, लेकिन 2016 में इन्हें स्थाई कर्मचारी कर दिया गया. अपनी पूरी सेवा उन्होंने इंदौर नगर निगम में ही की. इस दौरान वह निगम के अलग-अलग विभागों में भी रहे हैं. फिलहाल पिछले दिनों एक शिकायतकर्ता ने आय से अधिक संपत्ति की शिकायत की थी. इस शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू की टीम कार्रवाई कर रही है.
करोड़पति CMO! मेहमान बन घर पहुंची EOW की टीम, छापे में मिली करोड़ों की संपत्ति
बैंक खातों की भी की जा रही जांच
इस मामले में EOW को अधिकारी के ठिकानों पर कार्रवाई दौरान कई बैंक खातों के दस्तावेज भी मिले हैं. जिसकी जांच की जा रही है. वहीं EOW के अधिकारियों का कहना है कि बैंक में जो नगद रुपए जमा है, उसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. बैंक को पत्र लिखकर अकाउंट के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी.