फर्जी लोन लेने वाले दंपति के ठिकानों पर EOW का छापा, खंगाले जा रहे दस्तावेज - Corporate documents
इंदौर जिले में EOW ने फर्जी लोन माफियाओं के चार ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की. जिसमें 30 से अधिक कंपनियों के दस्तावेज खंगाले गए हैं. वहीं इनकम टैक्स विभाग और जीएसटी को भी पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी गई है.
![फर्जी लोन लेने वाले दंपति के ठिकानों पर EOW का छापा, खंगाले जा रहे दस्तावेज eow-raids](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5786841-thumbnail-3x2-img.jpg)
EOW का छापा
इंदौर।जिले में EOW ने फर्जी लोन माफियाओं के खिलाफ लगभग 4 जगहों पर छापामार कार्रवाई की. जिसमें 30 से अधिक कंपनियों के दस्तावेज खंगाले गए हैं. वहीं EOW ने इनकम टैक्स विभाग और जीएसटी को भी पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दे दी है.
EOW का छापा
Last Updated : Jan 21, 2020, 5:19 PM IST