मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोन माफिया पर EOW का शिकंजा, एक साथ कई जगह पड़े छापे - ईओडब्ल्यू ने इंदौर शहर में

EOW ने इंदौर में कई लोन माफिया पर एक साथ दबिश दी और बड़ी मात्रा में दस्तावेज जब्त किए हैं. कार्रवाई सोमवार देर शाम तक जारी रही.

EOW action on lone mafias in indore
माफियाओं पर EOW की कार्रवाई

By

Published : Jan 20, 2020, 5:48 PM IST

इंदौर। ईओडब्ल्यू ने इंदौर शहर में एक बार फिर कारोबारियों पर कार्रवाई की है, जिनके खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी कि फर्जी तरीके से शहर के कुछ बड़े कारोबारी बैंकों से फर्जी तरीके से लोन ले रहे हैं. जिस पर EOW ने कई लोन माफिया पर एक साथ दबिश दी और बड़ी मात्रा में दस्तावेज जब्त किए हैं.

माफियाओं पर EOW की कार्रवाई

EOW ने पालना क्षेत्र में एक कारोबारी के यहां छापा मारा था, जिसमें लगभग 100 करोड़ के लोन के दस्तावेज जब्त किये गए हैं, जबकि ईओडब्ल्यू ने पालदा स्थित साजन नगर के संजय त्रिवेदी के घर पर दबिश दी और बड़ी मात्रा में दस्तावेज जब्त किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details