इंदौर। ईओडब्ल्यू ने इंदौर शहर में एक बार फिर कारोबारियों पर कार्रवाई की है, जिनके खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी कि फर्जी तरीके से शहर के कुछ बड़े कारोबारी बैंकों से फर्जी तरीके से लोन ले रहे हैं. जिस पर EOW ने कई लोन माफिया पर एक साथ दबिश दी और बड़ी मात्रा में दस्तावेज जब्त किए हैं.
लोन माफिया पर EOW का शिकंजा, एक साथ कई जगह पड़े छापे - ईओडब्ल्यू ने इंदौर शहर में
EOW ने इंदौर में कई लोन माफिया पर एक साथ दबिश दी और बड़ी मात्रा में दस्तावेज जब्त किए हैं. कार्रवाई सोमवार देर शाम तक जारी रही.
माफियाओं पर EOW की कार्रवाई
EOW ने पालना क्षेत्र में एक कारोबारी के यहां छापा मारा था, जिसमें लगभग 100 करोड़ के लोन के दस्तावेज जब्त किये गए हैं, जबकि ईओडब्ल्यू ने पालदा स्थित साजन नगर के संजय त्रिवेदी के घर पर दबिश दी और बड़ी मात्रा में दस्तावेज जब्त किए.