इंदौर। पुलिस नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के मामले में लगातार आरोपियों पर कार्रवाई कर है. इसी कड़ी में इंदौर की विजय नगर पुलिस ने भोपाल के एक व्यक्ति और एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. इस पूरे मामले में अभी तक पुलिस कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपी प्रशांत पाराशर को विजय नगर पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया है. तो दूसरे आरोपी डॉक्टर सरवर खान को इंदौर जिले के सांवेर से पकड़ा है. दोनों ही आरोपियों से नकली 10 से अधिक इंजेक्शन जब्त हुए हैं. अब तक इस नकली इंजेक्शन को बेचने वाले गिरोह के तकरीबन 13 से अधिक आरोपियों को विजयनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस जल्द ही मुख्य आरोपी को गुजरात से इंदौर लेकर आएगी.
- 100 नकली इंजेक्शन बेचे
नकली इंजेक्शन के मामले में पकड़े गए आरोपियों से पुलिस को यह जानकारी लगी कि भोपाल के रहने वाले युवक ने आरोपी सुरेंद्र मिश्रा से करीब 100 नकली इंजेक्शन लिए हैं. उसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश की और मुखबिर से सूचना के बाद पुलिस ने भोपाल के प्रशांत को गिरफ्तार किया. प्रशांत पाराशर ने आरोपियों से 100 इंजेक्शन लिए थे जो उसने अपने रिश्तेदारों सहित अन्य लोगों को बेच दिए थे.जानकारी के मुताबिक, आरोपी प्रशांत पाराशर ने अपने कुछ रिश्तेदारों को सेम रेट पर इंजेक्शन दिए तो कुछ को 28000 रुपए के 6 इंजेक्शन के माध्यम से नकली इंजेक्शन बाजार में बेच दिए.