मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उर्जा स्वराज यात्रा पहुंची इंदौर, सौर ऊर्जा के प्रति लोगों को किया जागरूक

लोगों को सौर ऊर्जा के प्रति जागरूक करने के लिए एनर्जी स्वराज यात्रा की शुरुआत बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हरी झंड़ी दिखाकर की गई थी. उर्जा स्वराज यात्रा इंदौर पहुंची, जहां एनर्जी स्वराज यात्रा के ब्रांड एंबेसडर चेतन सोलंकी ने लोगों को सौर ऊर्जा के बारे में जानकारी दी.

Energy Swaraj Yatra
एनर्जी स्वराज यात्रा

By

Published : Dec 3, 2020, 7:55 AM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश भर में लोगों को सौर ऊर्जा के प्रति जागरूक करने के लिए एक जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत एनर्जी स्वराज फाउंडेशन के माध्यम से एनर्जी स्वराज यात्रा की शुरुआत बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई थी. जन जागृति अभियान के ब्रांड एंबेसडर प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी को बनाया गया है. एनर्जी स्वराज यात्रा बुधवार को इंदौर पहुंची, जहां प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी द्वारा लोगों को सौर ऊर्जा के बारे में जानकारी दी गई.

एनर्जी स्वराज यात्रा
56 दुकान पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी द्वारा लोगों को सौर ऊर्जा के बारे में जानकारी दी गई. बताया गया कि, किस माध्यम से सौर ऊर्जा को अपनाने से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ा जा सकता है. पूर्व में भी सौर ऊर्जा का बृहद उपयोग किया जाता था, लेकिन वर्तमान में सौर ऊर्जा की जगह बिजली का उपयोग किया जा रहा है. मानव जीवन को सहेजने के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग आवश्यक है.

एनर्जी स्वराज यात्रा के ब्रांड एंबेसडर चेतन सोलंकी खरगोन जिले के रहने वाले हैं. प्रोफेसर सोलंकी द्वारा बीते कई वर्षों से सौर ऊर्जा को लेकर शोध कार्य किया जा रहा है. उन्हें आईईईई संस्था द्वारा 10 हजार डालर का पुरस्कार भी दिया जा चुका है. उर्जा स्वराज यात्रा 2030 तक चलेगी. इसका उद्देश्य लोगों को सौर ऊर्जा के उपयोग और उसके बारे में बताना है. उर्जा स्वराज यात्रा को 26 नवंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से रवाना किया था. यात्रा को रवाना करने से पहले भोपाल के मिंटो हॉल में इसे लेकर प्रदर्शनी भी लगाई गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details