मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री ने उद्योगपतियों से की मुलाकात, 'छपाक' फिल्म देखने की लोगों से की अपील - राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने उद्योगपतियों से उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा.

Energy Minister meets industrialists
ऊर्जा मंत्री ने उद्योगपतियों से मुलाकात की

By

Published : Jan 11, 2020, 7:33 PM IST

इंदौर। ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह इंदौर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उद्योगपतियों से उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा. इसी के साथ उन्होंने मीडिया के सवालों का भी जवाब दिया. ऊर्जा मंत्री ने कैलाश विजयवर्गीय के आग लगाने और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पूरे प्रदेश में आंदोलन के जरिए आग लगाने के बयान की निंदा की और कहा कि भारतीय जनता पार्टी मानसिक रूप से दिवालिया हो गई है. वही छपाक फिल्म को एक अच्छी फिल्म मंत्री प्रियव्रत सिंह ने बताया है.

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने उद्योगपतियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही उद्योगपतियों की समस्या जल्द करने का आश्वासन दिया.

ऊर्जा मंत्री ने उद्योगपतियों से मुलाकात की

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के आग लगाने और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान पूरे प्रदेश में आंदोलन के जरिए आग लगाने को लेकर प्रियव्रत सिंह ने कहा कि दोनों नेताओं के बयानों की निंदा करता हूं. वहीं भारतीय जनता पार्टी को मंत्री सिंह ने मानसिक रूप से दिवालिया पार्टी बताया है, मंत्री सिंह ने कहा कि इंदौर में आग लगाने की हिम्मत किसी में नहीं है यहां की जनता समझदार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details