मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कर्मचारियों ने रजिस्ट्रार और कुलपति से की मुलाकात, समय पर वेतन देने की मांग - इंदौर

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कुलपति रेणु जैन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मांग की है कि, उन्हें वक्त पर वेतन दिया जाए. इसके साथ ही 17 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.

Employees met the Registrar and Vice Chancellor in DAVV collage indore
कर्मचारियों ने की रजिस्ट्रार और कुलपति से मुलाकात

By

Published : Jul 18, 2020, 5:44 AM IST

Updated : Jul 18, 2020, 7:24 AM IST

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने कुलपति और रजिस्ट्रार से मुलाकात की और अपनी मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई. कर्मचारियों द्वारा मुख्य तौर पर विश्वविद्यालय के तकनीकी कर्मचारियों को समय मान वेतन दिए जाने की मांग की गई है. जिस पर विश्वविद्यालय द्वारा जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. कर्मचारी संघ द्वारा वर्तमान में विश्वविद्यालय में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर भी कर्मचारियों के स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्था करने को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन से बात की गई.

कर्मचारियों की मुलाकात और विभिन्न मांगों को लेकर कुलपति रेणु जैन ने कहा कि, कर्मचारियों द्वारा जो मांगें की गई हैं, उनको पूरा करने के लिए काम किया जा रहा है. जल्द ही नियमानुसार पूरी प्रक्रिया की जाएगी, वहीं समय मान वेतन को लेकर भी जल्द आदेश जारी किया जाएगा, इसकी प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली गई है.

Last Updated : Jul 18, 2020, 7:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details