मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वेतन नहीं मिलने से परेशान विद्युत वितरण कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी, सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द - INDORE NEWS

इंदौर में विद्युत वितरण कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारियों को महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिसके चलते कंपनी के कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है.

सोशल मीडिया पर उठाई आवाज

By

Published : Nov 13, 2019, 9:01 AM IST

Updated : Nov 13, 2019, 10:07 AM IST

इंदौर। पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड में काम करने वाले आउटसोर्स कर्मचारियों को बीते कई महीनों से वेतन नहीं मिला है. जिसे लेकर कर्मचारियों ने जिम्मेदारों तक आवाज पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अपनी पीड़ा सुनाई. कर्मचारियों का कहना है कि बीते कई महीनों से उन्हें सेलेरी नहीं मिली है.

सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द

इन्दौर के संगम नगर जोन पर तैनात एटूजेड कंपनी को बिजली कंपनी ने कई काम ठेके पर दिया है, लेकिन एटूजेड कंपनी के कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलता है. कम्पनी की प्रताड़ना से परेशान एक कर्मचारी ने वीडियो वायरल कर कहा कि दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्योहर पर भी वेतन नहीं दिया गया. तीन से चार महीनों से सेलेरी नहीं दी गई, जिसके चलते कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जिस एटूजेड कम्पनी को पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने ठेका दिया है, उसे इन्दौर नगर निगम ने ब्लैक लिस्टेड किया था. बावजूद इसके अपने रसूख के चलते विद्युत वितरण कंपनी के कई ठेके एटूजेड कम्पनी के पास है.

Last Updated : Nov 13, 2019, 10:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details