इंदौर ।इम्प्लाई स्टेट इंश्योरंस सर्विस (ESIC) के तहत इलाज कराने वाले कर्मचारियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए गठित की जा रही बीमा सोसायटी का कर्मचारी संगठन विरोध कर रहे हैं. इंदौर के संभागीय ESIC अस्पताल में सोसायटी के गठन से नाराज अधिकारी-कर्मचारी आज दिनभर सामूहिक अवकाश पर रहे.इस दौरान परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए ईएसआईसी कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के फैसले को कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात बताया.
ESIC में बीमा सोसायटी के गठन से कर्मचारी संगठन नाराज, आज छुट्टी पर कर्मचारी
इंदौर के संभागी ESIC हॉस्पिटल में सोसायटी के गठन से नाराज अधिकारी-कर्मचारी आज दिनभर सामूहिक अवकाश पर रहे.
कर्मचारी लगातार कर रहे हैं विरोध
दरअसल, ईएसआईसी के तहत उपचार कराने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को त्वरित उपचार और बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य शासन के सहयोग से बीमा सोसायटी के गठन का फैसला किया है.जिसके तहत इंदौर के संभागीय ईएसआईसी मुख्यालय में बीमा सोसाइटी का गठन किया जा रहा है. इससे कर्मचारी संगठन खासे नाराज हैं. उन्हें आशंका है कि उनके सेवा संबंधी हित सोसाइटी से प्रभावित होंगे, जबकि ईएसआईसी प्रबंधन की मानें तो कर्मचारियों की सेवा शर्तें पूर्ववत रहेंगी और बीमा सोसायटिओं के गठन से कर्मचारियों के हितों पर कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है.