मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पाकिस्तान से चले विमान कि इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप - विदेश मंत्रालय

पाकिस्तान के कराची स्थित जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़न भरने वाले विमान की इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. हालांकि विमान को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

पाकिस्तान से आए विमान की इंदौर में लैंडिंग

By

Published : Oct 9, 2019, 11:09 PM IST

इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट पर उस दौरान सुरक्षा एजेंसियों के बीच हड़कंप मच गया, जब कराची से सिंगापुर की ओर जा रहे प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग इंदौर एयरपोर्ट पर करानी पड़ी. विमान को स्टीफ नामक जर्मन पायलट उड़ा रहे थे, जो जर्मनी से सिंगापुर की ओर उड़ान भर रहे थे. पूरे मामले की जांच के बाद विमान को वापस उड़ने की अनुमति दे दी गई है.

उक्त विमान पाकिस्तान के कराची जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ा था. जिसकी इमरजेंसी लैंडिंग सोमवार दोपहर को इंदौर एयरपोर्ट पर करनी पड़ी. हालांकि विमान को कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन इमीग्रेशन एजेंसियों और सुरक्षा एजेंसियों के बीच हड़कंप की स्थिति बन गई. इंदौर एयरपोर्ट पर ईवीजा पायलट की सुविधा नहीं है, जिसके चलते पायलट को एयरपोर्ट के बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई.

एयरपोर्ट प्रशासन ने डायरेक्टर जनरल, सिविल एविएशन और विदेश मंत्रालय को पूरे मामले से अवगत कराने के बाद पायलट को अस्थाई रूप से इमीग्रेशन की सुविधा जारी की. विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के कारण केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को भी पूरे मामले की जांच करनी पड़ी. विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान ये भी आशंका जताई गई कि इंदौर के पास स्थित कैंट और महू जैसे संवेदनशील क्षेत्रों की एरियल फोटोग्राफी और थर्मल इमेजिंग तो नहीं की गई. जांच में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है. इसके बाद विमान को मंगलवार को उड़ने की अनुमति दे दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details