मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बच्चे की तबियत बिगड़ी, करानी पड़ी इमरेंजसी लैडिंग, नहीं बची जान

इंदौर एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैडिंग करानी पड़ी. क्योंकि फ्लाइट में एक बच्चे की तबियत बिगड़ गई थी. बच्चे को तुरंत अस्पताल भेजा गया. लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई.

Flight emergency landing
फ्लाइट की इमरजेंसी लैडिंग

By

Published : Dec 30, 2020, 9:11 PM IST

Updated : Dec 30, 2020, 9:30 PM IST

इंदौर। दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में बच्चे की तबियत बिगड़ गई. जिसकी वजह से इंदौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई.

फ्लाइट की इमरजेंसी लैडिंग

हृदय रोग से पीड़ित देव जायसवाल नाम का बच्चा अपने माता-पिता दुर्गेश जायसवाल और अनु जायसवाल के साथ फ्लाइट में सवार था. अचानक बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी. करीब शाम 5:30 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल की सूचना पर इंडिगो फ्लाइट-6E-2248 को इंदौर एयरपोर्ट पर करीब 6:00 बजे लैंड कराया गया.

बच्चे को हृदय रोग की मेडिकल इमरजेंसी के कारण तत्काल एयरपोर्ट पर मौजूद एंबुलेंस और मेडिकल स्टाफ के साथ पहले भाटिया अस्पताल भेजा गया. लेकिन बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण उसे शेल्बी हॉस्पिटल रेफर कर दिया. शेल्बी अस्पताल में भी स्थिति बिगड़ने लगी. बच्चे को तत्काल एंबुलेंस से उसके माता-पिता के साथ शहर के अरविंदो हॉस्पिटल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई है.

एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक देव जायसवाल गोरखपुर निवासी था. जो अपने माता-पिता के साथ दिल्ली से बेंगलुरु जा रहा था. डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे को हाईडो कैफेल्स नमक बीमारी थी. पता चला है कि बच्चे के माता-पिता उसकी बीमारी के इलाज के लिए ही बच्चे को बेंगलुरू ले जा रहे थे.

Last Updated : Dec 30, 2020, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details