इंदौर। नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2021 को खजराना गणेश जी के दर्शन करने बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. इस बार भी एक जनवरी को बड़ी संख्या में भक्तों के यहां पहुंचने की संभावना है. इसे देखते हुए मंदिर प्रबंध समिति द्वारा सभी व्यवस्थाएं की जाएगी.
नए साल के पहले दिन खजराना मंदिर में भगवान को लगेगा 11 हजार लड्डुओं का भोग - सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
इंदौर में खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति की बैठक हुई. जिसमें नए साल में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को लेकर कई निर्णय लिए गए.
इंदौर में मंदिर प्रबंध समिति की बैठक हुई. बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह, निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, यातायात पुलिस अधिकारी और पुजारी द्वारा कई निर्णय लिए गए. जिसमें आगामी एक जनवरी और तिल चतुर्थी पर मंदिर में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ देखने को मिलेगी. ऐसे में भक्तों को पंक्तियों में दर्शन करने की व्यवस्था की जाएगी. भगवान गणेश जी को 1 जनवरी को 11 हजार लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा. जबकि तिल चतुर्थी पर 1 लाख लड्डुओं का भोग लगेगा.
मंदिर के पुजारी पंडित अशोक भट्ट ने बताया नव वर्ष पर भी मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. इस दौरान श्रद्धालुओं को पंक्ति में बारी-बारी से दर्शन कराए जाएंगे. मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश की अनुमति किसी को नहीं होगी. इसके लिए भी मंदिर प्रशासन के स्तर पर सुरक्षा व्यवस्थाएं की जा रही है.