इंदौर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से रविवार को 9 मिनट के लिए बिजली बंद कर दीप जलाने का आवाहन किया था. जिसका पालन करते हुए पूरे देश में 5 अप्रैल को घरों की लाइट बंद कर लोगों ने दीये जलाए. वहीं इंदौर में भी रहवासियों ने अपने घरों की बिजली बंद रखी, जिसके कारण पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने सौ यूनिट से अधिक की बचत कर एक रिकॉर्ड कायम किया है.
विद्युत वितरण कंपनी इंदौर ने की सौ यूनिट की बचत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर इंदौर की जनता ने एक मिसाल कायम करते हुए अपने घरों की 9 मिनट तक बिजली बंद रखी थी. इस तरह से अगर पूरे इंदौर की बात करें तो पूरे इंदौर में पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के 100 मेगावाट यूनिट से अधिक की बिजली की बचत हुई है.
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर मध्य प्रदेश पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा शहर में 108 ग्रिड पर विशेष चौकसी बरती गई. 7 इंजीनियर और 200 अन्य कर्मचारी तैनात किए गए थे. वहीं लगातार एमडी विकास नरवाल व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए थे, जैसे ही 9 बजे वह पूरे शहर के रहवासियों ने अपने घरों की 9 मिनट तक लाइट बंद की.
इस दौरान इंदौर के पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर शहर के 100 मेगावाट का लोड का अंतर पाया गया. इस तरह से 100 मेगावाट बिजली की बचत हुई. फिलहाल जिस तरह से पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने 100 मेगावाट की बिजली की बचत की है, उसका उपयोग भविष्य में गर्मी के दिनों में कर सकती है.