इंदौर:पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. पर्यावरण बचाने के लिए विद्युत वितरण कंपनी ने अपने अधिकारियों के लिए इलेक्ट्रॉनिक कार की व्यवस्था की है और इसी के तहत 26 जनवरी से पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर मुख्यालय के एमडी-सीएमडी और अधिकारी इलेक्ट्रॉनिक कार से घूमेंगे. शुरुआती तौर पर पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर विद्युत वितरण कंपनी के मुख्यालय में तकरीबन 7 इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों को बुलाया गया है.
चार्जिंग की भी अलग व्यवस्था
फिलहाल इंदौर के पोलो ग्राउंड स्थित मुख्यालय पर जो इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां विभाग ने बुलाई गई हैं, उसके चार्जिंग की भी व्यवस्था कर ली गई हैं. यहां पर शुरुआती तौर पर एक चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है. जहां पर तकरीबन 4 गाड़ियों को एक साथ चार्ज किया जा सकता है. वहीं एक बार चार्ज करने के बाद यह इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां तकरीबन 150 किलोमीटर का सफर तय कर सकती हैं. वही जो इलेक्ट्रॉनिक कार आई हैं उन्हें चार्जिंग स्टेशन के साथ ही घर पर भी चार्ज किया जा सकता है और इसके लिए अलग से कार में एक ऑप्शन भी दिया हुआ है, इसका उपयोग कर इन्हें घर पर आसानी से चार्ज किया जा सकता है.