मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हाई टेशन लाइन की चपेट में आने से इलेक्ट्रिशियन की मौत - इंदौर आजाद नगर थाना क्षेत्र मामला

इंदौर में हाई टेशन लाइन की चपेट में आने से एक इलेक्ट्रिशियन की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Indore
इंदौर

By

Published : Dec 29, 2020, 5:15 PM IST

इंदौर।जिले में हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक इलेक्ट्रिशियन को हाइड्रेशन लाइट का करंट लग गया. करंट इतना तेज था कि इलेक्ट्रीशियन गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए इंदौर के एमवॉय हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले इलेक्ट्रिशियन मोहम्मद शहजाद अपने पड़ोस में ही रहने वाले रईस के यहां इलेक्ट्रॉनिक का काम करने गए थे. इस दौरान जब वह काम कर रहे थे तो रईस के ऊपर से हाईटेंशन लाइट जा रही थी. मोहम्मद शहजाद ने उस हाइड्रेशन लाइट के ऊपर वायर फेंका. वायर फेंकने के कारण मोहम्मद शहजाद हाइड्रेशन लाइट की चपेट में आ गए. उन्हें करंट लगा. करंट इतना जोरदार था कि वह मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसके बाद इस पूरे घटना की जानकारी जब रईस को मिली तो सभी लोग उसे इलाज के लिए इंदौर के हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. स्थिति काफी गंभीर हो जाने के कारण उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं मामले की सूचना आजाद नगर पुलिस को भी दी गई. पुलिस मामले की बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि यह पूरा हादसा रईस के कारण हुआ है.

मृतक के तीन बच्चे

बता दें जिस इलेक्ट्रिशियन की मौत हुई है. उसके तीन बच्चे हैं. वही उनका गुजर-बसर मृतक द्वारा ही किया जाता था. मृतक की पत्नी काफी सालों पहले ही बच्चों को छोड़कर चली गई थी. इलेक्ट्रिशियन की मौत के बाद अब उन बच्चों की देखभाल कौन करेगा यह एक बड़ा सवाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details