इंदौर।जिले में हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक इलेक्ट्रिशियन को हाइड्रेशन लाइट का करंट लग गया. करंट इतना तेज था कि इलेक्ट्रीशियन गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए इंदौर के एमवॉय हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले इलेक्ट्रिशियन मोहम्मद शहजाद अपने पड़ोस में ही रहने वाले रईस के यहां इलेक्ट्रॉनिक का काम करने गए थे. इस दौरान जब वह काम कर रहे थे तो रईस के ऊपर से हाईटेंशन लाइट जा रही थी. मोहम्मद शहजाद ने उस हाइड्रेशन लाइट के ऊपर वायर फेंका. वायर फेंकने के कारण मोहम्मद शहजाद हाइड्रेशन लाइट की चपेट में आ गए. उन्हें करंट लगा. करंट इतना जोरदार था कि वह मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए.