मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुजुर्ग पहुंचे भू-माफियाओं की शिकायत लेकर थाने, सालों से कर रहे है शिकायत - पलासिया थाना

इंदौर जिले में भू-माफियाओं की शिकायत लेकर बुजुर्ग थाने पहुंचे.

Elders reached police station
थाने पहुंचे बुजुर्ग

By

Published : Mar 13, 2021, 9:58 AM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भले ही प्रदेश में भू-माफियाओं को सलाखों के पीछे पहुंचाने की घोषणा की हों, लेकिन ऐसे कई सोसायटी के लोग हैं, जो आज भी अपनी गाढ़ी कमाई की जमीन पर हक पाने के लिए दर-दर की ठोकर खाते हुए नजर आ रहे हैं. जिले के कई बुजुर्ग इन्हीं परेशानियों के चलते पलासिया थाने पहुंचे.

पलासिया थाने पर फोटोग्राफर गृह निर्माण संस्था के बुजुर्गों ने अपनी जमीन भू-माफिया से मांगने की गुहार लगाई है. बुजुर्गों ने बताया कि इस संस्था का गठन 1982 को किया गया था. इसी संस्था के माध्यम से पालीवाल नगर पानी की टंकी से लगी हुई है. करीबन 3.64 एकड़ जमीन 600,000 रुपये से अधिक की राशि में खरीदी गई थी. यह जमीन केवल फोटोग्राफर सोसायटी के लोगों द्वारा ही खरीदी गई थी, लेकिन कुछ भू-माफियाओं ने इस पर कब्जा कर अवैध निर्माण कर लिया. इसी को लेकर साल 2003 से अपनी जमीन के लिए संघर्ष कर रहे है. 2005 में कमिश्नर से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक अपनी जमीन के लिए आवेदन दिए गए, लेकिन अभी तक उन्हें इसका न्याय नहीं प्राप्त हुआ है.


पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
बुजुर्गों का कहना है कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ ही कई और जगह अधिकारियों को शिकायत की, लेकिन उसके बाद भी अभी तक भू-माफियाओं पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details