इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर इस समय ड्रग्स कारोबार को लेकर काफी चर्चाओं में है. पिछले दिनों विजयनगर पुलिस ने ड्रग्स माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की थी. उस कार्रवाई के तहत 9 आरोपियों को पकड़ा था. वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में गिरोह की सरगना 'आंटी' को भी गिरफ्तार किया था, लेकिन इसके बाद भी इंदौर में ड्रग्स माफियाओं का यह कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. तस्करों द्वारा अभी भी कई थाना क्षेत्रों में खुलेआम ड्रग्स बेचा जा रहा है. एक ऐसा ही वीडियो इंदौर से सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग महिला जो किसी लड़के को ड्रग्स सप्लाई करती नजर आ रही है.
यह वीडियो रावजी बाजार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां एक बुजुर्ग महिला ड्रग्स बेचते हुए कैमरे में कैद हुई है. बुजुर्ग महिला द्वारा इस तरह का काम काफी सालों से किया जा रहा है. उसके कई क्षेत्रों में बहुत से लोग जुड़े हुए हैं, जो बकायदा उससे ड्रग्स लेकर जाते हैं. वीडियो में लड़का महिला को 1 हजार रुपए देता है, जिसके बाद वह महिला उन्हें एक पुड़िया देती है.
इस दौरान वह खरीदने आए युवकों से बात भी करती है और उन्हें नशा छोड़ने की समझाइश भी देती है. बुजुर्ग महिला का कहना था कि पढ़े लिखे लिखे नजर आते हो और नशे में कुछ नहीं रखा है. यह छोड़ दो इसी के साथ उसने अपने खुद के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि नशे के कारण ही उसका भी यह हाल है. बातचीत के बाद ग्राहक बनकर आए युवक ने 1000 बुजुर्ग महिला को दिए और उसके बाद उसने अपने पास रखे दो पुड़िया को निकालकर युवक को दे दी. वह वहां से गाड़ी स्टार्ट कर कर निकल गया.
इंदौर की स्लम बस्तियों में खुकेआम बेचा जाता है ड्र्ग्स
बता दें इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में खुलेआम ड्रग्स को बेचा जाता है. इंदौर के चंदन नगर, आजाद नगर, खजराना, रावजी बाजार, पंढरीनाथ और छत्रीपुरा जैसे थाना क्षेत्र शामिल हैं, जहां पर खुलेआम ड्रग्स बेचा जाता है. वहीं इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को भी रहती है, लेकिन पुलिस भी इन ड्रग्स तस्करों पर किस तरह की कोई कार्रवाई नहीं करते हैं. जब पुलिस इनके यहां दबिश डालती है तो यह अपना माल वहां से हटा देते हैं. जिस कारण पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ता है.
पढ़ें:इंदौर ड्रग्स कनेक्शन में हाई प्रोफाइल 'आंटी' गिरफ्तार, होटल व पब में नाम बदलकर सप्लाई करती थी कोकीन