इंदौर। शहर में आत्महत्याओं के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में एक मामला सामने आया इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में जहां एक बुजुर्ग ने विभिन्न परेशानियों के चलते आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी उनके यहां दूध देने वाले व्यक्ति ने उनके परिजनों को दी. बाद में परिजनों ने फ्लैट पर पहुंचकर दरवाजा खोलकर देखा तो देखा कि बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी. वहीं इसके बाद पूरे मामले की जानकारी तुकोगंज पुलिस को दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया गया. वहीं पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
बता दें, तुकोगंज थाना क्षेत्र के वर्षा दीप अपार्टमेंट में रहने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग ने विभिन्न परेशानियों के चलते आत्महत्या कर ली. घटना के समय बुजुर्ग घर पर ही थे और इसकी जानकारी उनके परिजनों को दूध देने वाले एक युवक के द्वारा मिली. अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
डिप्रेशन के चलते जहर खा कर की आत्महत्या
बुजुर्ग को उनकी पत्नी काफी सालों पहले ही छोड़कर चली गई थी और दोनों का तलाक भी हो चुका था. वहीं घटना के समय बुजुर्ग घर में ही अकेले रहते थे और संभवत डिप्रेशन की परेशानी के चलते वह काफी परेशान भी रहते थे. वहीं उन्हें शुगर ब्लड प्रेशर सहित कई तरह की बीमारियां भी थी. अतः इन्हीं बीमारियों के चलते उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. वहीं यह भी बताया जा रहा है कि बुजुर्ग पहले इंदौर के गुजराती कॉलेज में मैनेजर के पद पर पदस्थ है, लेकिन उम्र काफी हो जाने के कारण उन्होंने स्वैच्छिक रिटायरमेंट ले लिया था और उसके बाद से वह घर पर ही रहते थे.
इन्दौर में लगातार आत्म हत्याओं के मामलों में इजाफा हो रहा है इसके पहले भी इस तरह के मामले लगातार सामने आ चुके हैं. वहीं लॉकडाउन के बाद से यदि इंदौर में आत्महत्या के ग्राफ की बात की जाए तो उस में लगातार इजाफा हो रहा है और हर व्यक्ति किसी न किसी परेशानी से परेशान है और इन्हीं सब परेशानियों के चलते वह आत्महत्या जैसा कदम उठा कर आत्महत्या कर लेता है.