इंदौर।एमपी के हर जिले में मंगलवार को जनसुनवाई होती है. इंदौर में आज हुई जनसुनवाई में बड़ी संख्या में शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. वहीं राजेंद्र नगर से एक पीड़ित शिकायत लेकर पहुंचा कि क्षेत्र में रहने वाला एक व्यक्ति पिछले काफी दिनों से उनकी लड़की को परेशान कर रहा है, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. पुलिस ने पीड़ित बुजुर्ग को आश्वासन दिया है कि जल्द ही संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
कमिश्नर खुद कर रहे जनसुनवाई:इंदौर में हर मंगलवार होने वाली पुलिस जनसुनवाई में लगातार शिकायतकर्ताओं की संख्या बढ़ती हुई नजर आ रही है. इसी तारतम्य में इस सप्ताह जनसुनवाई में 58 मामलों में पुलिस कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियों द्वारा शिकायतें सुनी गई. जिनके निराकरण को लेकर संबंधित थाने क्षेत्र की पुलिस को आदेशित किया गया है. दरअसल जब से पुलिस जनसुनवाई में कमिश्नर द्वारा खुद तमाम पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जनसुनवाई की जा रही है. तभी से लगातार शिकायतकर्ताओं का आंकड़ा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. पिछले कई वर्षों से कमिश्नर जनसुनवाई में नहीं बैठ रहे थे. केवल अधिकारी ही अपने स्तर पर जनसुनवाई करने के बाद उसे स्थगित कर देते थे, लेकिन अब नवागत पुलिस कमिश्नर लगातार 3 सप्ताह से जनसुनवाई में शिकायतकर्ता की गंभीर शिकायतें भी सुनने के बाद तत्काल दिशा निर्देश दे रहे हैं. जिसके चलते अब शिकायतकर्ता ओं की संख्या भी बढ़ती हुई नजर आ रही है.