मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम के वाहन से गई एक और जान, टक्कर लगते ही बजुर्ग की मौत - नगर निगम के वाहन से गई एक और जान,

शहर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के लैंटर्न चौराहे पर नगर निगम के वाहन ने बाइक सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी. हादसे में बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

नगर निगम के वाहन से गई एक और जान

By

Published : Jul 17, 2019, 11:16 AM IST

इंदौर। शहर में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. लापरवाह परिवहन चालक बेपरवाह होकर गाड़ी चला रहे हैं, जिसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र के लैंटर्न चौराहे से सामने आया है, जहां बाइक सवार बुजुर्ग को नगर निगम के वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

नगर निगम के वाहन से गई एक और जान

हादसा उस वक्त हुआ जब 60 वर्षीय राधाकरण निगम कार्यालय पीएफ का पैसा लेने गए थे. उनकी पत्नी निगम में ही पदस्थ हैं. जब वह वहां से लौटे तो उन्हें जल रिमूवल लोडिंग वाहन ने टक्कट मार दी और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.

घटना को देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी. जब तक बुजुर्ग को हॉस्पिटल ले जाया जाता तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अस्पताल पहुंचने से पहले ही राधाकरण की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन और चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

ये पहला मामला नहीं है जब निगम के वाहनों से आम जनता की जान गयी हो, इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं. इसके बावजूद नगर निगम अपने चालकों पर सख्ती नहीं बरत रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details