इंदौर। शहर में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. लापरवाह परिवहन चालक बेपरवाह होकर गाड़ी चला रहे हैं, जिसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र के लैंटर्न चौराहे से सामने आया है, जहां बाइक सवार बुजुर्ग को नगर निगम के वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
हादसा उस वक्त हुआ जब 60 वर्षीय राधाकरण निगम कार्यालय पीएफ का पैसा लेने गए थे. उनकी पत्नी निगम में ही पदस्थ हैं. जब वह वहां से लौटे तो उन्हें जल रिमूवल लोडिंग वाहन ने टक्कट मार दी और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.