भोपाल। कोविड-19 संक्रमण का असर प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है, इसकी चपेट में राजधानी भी बनी हुई है. जहां हर दिन मरीजों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है, तो वहीं कोरोना वायरस के चलते राजधानी में आठवीं मौत हुई है. जिस व्यक्ति की मृत्यु कोविड-19 संक्रमण से हुई है, वो डेंगू से भी पीड़ित था.
राजधानी के जुमेराती क्षेत्र में रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग को एम्स में भर्ती किया गया था. इससे पहले वो एक निजी अस्पताल में भी गए थे, जहां उन्हें डेंगू पॉजिटिव बताया गया था.