मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अभिभावकों की शिकायत पर इंडस वर्ल्ड स्कूल की आठ बसें परिवहन विभाग ने की जब्त - अभिभावकों की शिकायत

इंदौर के इंडस वर्ल्ड स्कूल की बसों में परिवहन विभाग की टीम ने बसों की जांच करते हुए पाया कि स्कूल की अधिकांश बसें सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय बच्चों की सुरक्षा मानकों को पालन नहीं कर रहीं.

इंडस वर्ल्ड स्कूल की आठ बसें परिवहन विभाग ने की जब्त

By

Published : Jul 10, 2019, 6:22 PM IST

इंदौर| शहर के इंडस वर्ल्ड स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों की शिकायत के बाद स्कूल की आठ बसों को परिवहन विभाग ने जब्त कर लिया है. जिला प्रशासन के निर्देश पर स्कूल पहुंची परिवहन विभाग की टीम ने बसों की जांच करते हुए पाया कि स्कूल की अधिकांश बसें सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय बच्चों की सुरक्षा मानकों को पालन नहीं कर रही थीं, इन बसों में बच्चों की जान से खिलवाड़ हो रहा है.

इंडस वर्ल्ड स्कूल की आठ बसें परिवहन विभाग ने की जब्त

इंदौर के झलरिया गांव में मौजूद स्कूल बसों की जांच में पाया गया है, दस में से आठ बसें ऐसी हैं जो चलने लायक ही नहीं हैं. उन बसों में न ब्रेक ठीक थे न ही क्लच और न ही टायर. परिवहन विभाग ने आठ बसों को जब्त कर लिया है, अब स्कूल प्रबंधन द्वारा सभी मानकों को पूर्ण करने के बाद जब्त की गई बसों को बच्चों के परिजनों की सहमति से ही फिटनेस दी जा सकेगी. बसों की जब्ती के बाद सभी बसों को विजय नगर थाने भेज दिया गया है. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूली वाहनों में तमाम तरह के सुरक्षा उपकरण सहित सुरक्षा के तमाम साधनों के होने के बाद ही बसों को स्कूलों में अटैच करने की बाध्यता निर्धारित की है.

बीते साल ही इंदौर में डीपीएस की स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण ड्रायवर समेत पांच बच्चों की मौत हो गई थी. इसके बाद से ही इंदौर का परिवहन अमला स्कूली बच्चों का परिवहन करने वाले वाहनों को लेकर ज्यादा गंभीर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details